शहर के चौराहों पर इन दिनों बिना लाइसेंस धारी गाइड कर रहे नैनीताल का नाम खराब, लाइसेंस धारी गाइडों ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग
नैनीताल। शहर के चौराहों पर बिना लाइसेंस धारी गाइड आए दिन लाइसेंस थारी गाइडों और पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार कर नैनीताल का नाम खराब करने में तुले हुए हैं। लाइसेंस धारी गाइडों ने बाहर से आए ऐसे गाइडों की जांच कर कार्रवाई करने की जिला प्रशासन व पुलिस से मांग की है। लाइसेंस धारी गाइडों का आरोप है कि बिना लाइसेंस के गाइडों का ना तो सत्यापन है, और बल्कि लाइसेंस धारी गाइडों से मारपीट पर भी उतारू हो रहे हैं और साथ ही ऐसे गाइड
पर्यटकों से अभद्रता कर नैनीताल का नाम खराब कर रहे।