सभासद भगवत रावत के अथक प्रयासों से आखिरकार बीएसएनएल का लगा टावर, नारायण नगर व पिटरिया क्षेत्र बीएसएनएल मोबाइल कनेक्टिविटी से जल्दी जुड़ेगा, सांसद विधायक और डीएम का जताया आभार

नैनीताल। नैनीताल शहर का एक कोना जो पॉलिटेक्निक व पिटरिया क्षेत्र काफी वर्षों से मोबाइल कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ा था जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब क्षेत्र के लोगों की मोबाइल कनेक्टिविटी जुड़ने के लिए क्षेत्र में बीएसएनल का टावर लग गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।




बता दें कि नारायण नगर वार्ड से दूसरी बार के लगातार बने लोकप्रिय सभासद भगवत रावत ने अपने सभासद कार्यकाल में क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को हल कराने में लगातार सांसद, विधायक व जिला प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ अथक प्रयास किया था। नारायण नगर और पिटरिया क्षेत्र से सटे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन सारी समस्याओं और जनहित कार्यों में क्षेत्र के सभासद भगवत रावत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। सभासद भगवत रावत ने बीएसएनएल टावर लगाने के लिए सांसद, विधायक और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अथक प्रयास किया। उनके प्रयास से क्षेत्र में बीएसएनएल का टॉवर लग गया और मोबाइल कनेक्टिविटी से नारायण नगर, पिटरिया और राजकीय पॉलिटेक्निक क्षेत्र जल्दी ही जुड़ जाएगा । इसके लिए सभासद भगवत रावत ने सांसद, विधायक व डीएम का का आभार जताया है।