कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इतिहास विभाग के 2 शोधार्थियों का उत्तराखण्ड सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक अध्यापक पद के लिए हुआ चयन

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के इतिहास विभाग के 2 शोधार्थियों का उत्तराखण्ड सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक अध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। विभाग ने इन सभी शोधार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय घिल्डियाल ने बताया कि इतिहास विभाग की शोधार्थी कंचन आर्य और पीयूष प्रीतम आर्य अपना शोधकार्य प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल के निर्देशन में कर रहे है।