महाशिवरात्रि पर्व पर श्री राम सेवक सभा में लगाई गई शिवजी की धुनी

नैनीताल । नगर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जी की धुनी लगाई गई तथा भगवान शिव से सबकी समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गई । कलाकारों ने शिव भक्ति के भजन प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह महासचिव जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी , विमल साह ,मुकुल जोशी , मुकेश जोशी मंटू मोहित लाल साह ,अमर साह ,मिथिलेश पांडे ,गिरीश भट्ट ,कमलेश डोंडियाल , सतीश पांडे ,,दिनेश भट्ट ,भुवन बिष्ट , हीरा सिंह रावत , भुवन बिष्ट , गोविंद सिंह , सतीश पांडे , रक्षित साह उपस्थित रहे । सभा ने होली महोत्सव की तैयारी के दौरान सभी को 6 मार्च से आमंत्रित किया है।

