नैनीताल में पेपरलेस कार्यवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, ज्ञापन दिया

नैनीताल। पेपरलेस कार्यवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया के खिलाफ गुरुवार को नैनीताल जिला बार एसोसिएशन की ओर से कार्य बहिष्कार किया गया। अधिवक्ताओं ने सरकार से संबंधित संशोधन की मांग की है।
इस कार्य बहिष्कार में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया। और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान, अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की और मांग की कि ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए।
इस दौरान अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हरनवाल, उपसचिव मनीष काण्डपाल, मान सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, आरके पाठक, रविशंकर , दीपक रुवाली, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, चन्दन सिंह बोरा, भगवद प्रसाद, तरुण चन्द्रा, आनंद पडियार, किरन, नितेनद्र प्रशाद, सुभाष जोशी आदि लोग मौजूद रहे।