तल्लीताल बाजार की सभासद गीता उप्रेती ने पालिका बोर्ड में रखे विभिन्न प्रस्ताव

नैनीताल।
तल्लीताल बाजार वार्ड 15 की सभासद गीता उप्रेती ने
नगरपालिका की हुई बोर्ड बैठक में यह रखे प्रस्ताव –
1- तल्लीताल बाज़ार में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण।
2-पिछाड़ी बाज़ार में इंटरलाकिंग सड़क निर्माण।
3-अर्चना होटल की सड़क के नीचे खाली पड़ी जमीन में फूलों का गार्डन बनवाने संबंधित।
4- क्षेत्र में बंद कूड़ेदान उपलब्ध कराने संबंधित।
5- समय- समय पर क्षेत्र की नालियों एवं झाड़ियों की सफाई संबंधित।
6- क्षेत्र की छोटी-बड़ी नालियों में जाली लगवाने संबंधित।
7- क्षेत्र में जहां पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है,वहां पर प्रकाश व्यवस्था सुचारु करना।
8- सीवर लीकेज की समस्या संबंधित समय-समय पर पाइपलाइनों की मरम्मत।
9- क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारु एवं बेहतर करवाने संबंधित।