16 September 2025

तल्लीताल बाजार की सभासद गीता उप्रेती ने पालिका बोर्ड में रखे विभिन्न प्रस्ताव

0


नैनीताल।
तल्लीताल बाजार वार्ड 15 की सभासद गीता उप्रेती ने
नगरपालिका की हुई बोर्ड बैठक में यह रखे प्रस्ताव –
1- तल्लीताल बाज़ार में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण।
2-पिछाड़ी बाज़ार में इंटरलाकिंग सड़क निर्माण।
3-अर्चना होटल की सड़क के नीचे खाली पड़ी जमीन में फूलों का गार्डन बनवाने संबंधित।
4- क्षेत्र में बंद कूड़ेदान उपलब्ध कराने संबंधित।
5- समय- समय पर क्षेत्र की नालियों एवं झाड़ियों की सफाई संबंधित।
6- क्षेत्र की छोटी-बड़ी नालियों में जाली लगवाने संबंधित।
7- क्षेत्र में जहां पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है,वहां पर प्रकाश व्यवस्था सुचारु करना।
8- सीवर लीकेज की समस्या संबंधित समय-समय पर पाइपलाइनों की मरम्मत।
9- क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारु एवं बेहतर करवाने संबंधित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!