नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज साह का जिम के दौरान हृदय गति रुकने से हुआ निधन, प्रधानाचार्य समेत सेंट जोसेफ ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने गहरा दुःख जताया

नैनीताल। नैनीताल के सुप्रसिद्ध बी. दास एंड ब्रदर्स परिवार से संबंध रखने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज साह (आईसीएसई बैच 1998), सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के पूर्व छात्र और सिंध हॉर्स रेजिमेंट के एक उत्कृष्ट अधिकारी का पटियाला में जिम के दौरान हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। वे वर्तमान में इंडिपेंडेंट रिकॉनिसेंस स्क्वाड्रन, पंजाब के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे।

अनुज साह अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं। उनका निधन न केवल परिवार के लिए, बल्कि नैनीताल, संपूर्ण सेंट जोसेफ कॉलेज समुदाय और सैन्य जगत के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर सेंट जोसेफ ओल्ड बॉयज’ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश भट्ट
ने सभी पूर्व छात्रों की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम एवं सचिव ब्रदर लॉरेंस ने भी उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।

