नैनीताल की लेक ब्रिज चुंगी का ठेका उमेश मिश्रा के नाम हुआ

नैनीताल।नगर पालिका नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी के टेंडर खोले गए जिसमें पांच लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें सबसे अधिक निविदा नैनीताल के उमेश मिश्रा ने डाली थी और लेक ब्रिज चुंगी का ठेका 2
करोड़ 88 लाख में उनके नाम रहा। अगले एक वर्ष के लिए चुंगी का संचालन उमेश मिश्रा को दिया गया है। नगरपालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि 2 करोड 88 लाख में निविदा संपन्न हुई है और ठेका उमेश मिश्रा को दिया गया है, साथ ही डीएसए पार्किंग का टेंडर पर्याप्त प्रतिभागी नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा समेत पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल सहित अन्य मौजूद रहे।