नव नियुक्त सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ,

नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पालिका सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मालूम हो कि बीती 18 मार्च को संघ के चुनाव संपन्न हुए थे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन टांक, उपाध्यक्ष कमल कुमार तथा महा
सचिव सोनू सहदेव और उपसचिव विक्की सिलेलान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां ईओ प्रथम दीपक गोस्वामी व ईओ द्वितीय विनोद जीना समेत अमित सहदेव, संजय भगत, मनोज कुमार, मनोज चौहान, राहुल कुमार, दिनेश रत्नाकर, अनिल कटियार, राहुल पुजारी, कमल कटियार, अमन टाक, संजय, विजय, नीरज कुमार, सुनील कुमार तथा श्याम सौदा तथा अरुण आदि मौजूद रहे।