क्रिकेट प्रतियोगिता मेंआरवाईसी की टीम जीती,प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि नगर पालिका सभासद शीतल कटियार रही

नैनीताल। डीएसए मैदान में बुधवार को ब्लू डायमंड क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में आरबीएस नैनीताल ने बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यू जनरेशन की टीम 55 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में माउंटेन वॉरियर्स ने 180 रनों का लक्ष्य रखा।



जवाब में साल्टर की टीम मात्र 77 रन ही बना सकी। तीसरे मैच आरवाईसी और शिक्षा विभाग के मध्य होना था, लेकिन शिक्षा विभाग की टीम नहीं पहुंची। जिसके चलते आरवाईसी ने अगले चरण में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में खेले गए मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका हरी नगर वार्ड की सभासद शीतल कटियार का आयोजक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद शीतल कटियार ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को बधाई दी और मैच का शुभारंभ किया।