तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंगों का मामला कोर्ट में सुनवाई आज, पालिका आज से चला रही है चुंगी और पार्किंग

नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंगों पर रात्रि 12:00 बजे से नगर पालिका ने अपने हाथों में ले लिया। सुबह से ही नगर पालिका कर्मचारी , ईओ चुंगी और पार्किंगों को संचालित कर रहे हैं।
बता दें कि लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंगों के ठेके को लेकर हाई कोर्ट में याचिका डाली हुई है। मंगलवार को आज उन याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला होना है। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता है तब तक नगर पालिका लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंगों को संचालित करेगी।
