सेंट जॉन्स स्कूल में स्कूली बच्चों की रही मनमोहक प्रस्तुतियां,
विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र ,
नैनीताल। सेंट जॉन्स स्कूल का 35वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादायक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को अंत तक बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने रिबन काटा। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या के साथ सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा नगर मंडल आनंद सिंह बिष्ट,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति ढौंढ़ियाल, दया बिष्ट,गीता साह, स्कूल के निदेशक राहुल थॉमस, प्रधानाचार्या विनीता रावत ने
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना से की। उसके बाद नंदा राजजात यात्रा का बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। इसके बाद बच्चों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।
साथ ही पंजाबी, गुजराती समेत अन्य प्रांतों की लोक संस्कृति के अलावा देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सोसल मिडिया नुकड नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह में सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, बरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी,
महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला समेत नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, गीता साह, युवराज बिष्ट, ललित रावत, त्रिभुवन फर्त्याल, अरविंद सिंह पडियार, मोहित साह, नेहा साह, विक्रम रावत, दिव्या साह, ज्योति ढौंढियाल, नैनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल, जगमोहन, अशोक साह, कनिका रावत राणा, सोनू बिष्ट, दया बिष्ट समेत कई लोग मौजूद थे। अंत में कालेज के प्रबंधक राहुल थॉमस व प्रधानाचार्या विनीता रावत ने अतिथियों समेत सभी का विशेष आभार प्रकट किया । संचालन अनीता बोरा व किरन ने किया।