नैनीताल की स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब खेली होली, सेंट जॉन्स, नैनी पब्लिक स्कूल व निर्मला एकेडमी के बच्चों की हुई होली
नैनीताल। नगर का प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में आज होली का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया, नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर खूब की मस्ती ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत ने सभी बच्चों के साथ बड़े ही उत्साह से होली मनाई , होली में हर्बल रंगो का उपयोग किया गया और सभी बच्चों को होली खेलने के लिए पिचकारियां दी गयी और अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत ने सभी को होली की बधाई दी।
इस दौरान प्रबंधक राहुल थॉमस, पूनम बिष्ट,ज्योति त्रिपाठी,नीतू भाकुनी, अनीता बोरा,मोनिका वर्मा,लता फर्त्याल,रूचि साह, मोनिका आर्या,राशि नारंग,विक्रम सिंह रावत,संजय, तुलसी बिष्ट,पूनम एवम समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। इधर नैनी पब्लिक स्कूल में बच्चों व शिक्षिकाओं ने रंगों का त्यौहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों के बीच में शिक्षिकाओं ने ढोलक की थाप और हारमोनियम की धुन में होली गायनो की प्रस्तुति की।
इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हुए डांस कर खूब मस्ती की।
नैनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने नन्हे मुन्ने बच्चों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस रंगों के त्यौहार को बड़े सावधानी के साथ मनाएं और हर्बल रंगों का प्रयोग करें । होली खेलते समय आंखों में रंग ना डालें हो सके तो टीका लगाकर गले मिलकर होली की बधाई देकर खुशी मनाएं। इस मौके पर पूजा कबडवाल,निकिता बोरा, पूनम भंडारी, दीप्ति साह, तनुजा जोशी, कृतिका पांडे, पूनम बिष्ट, जया प्रसाद आदि उपस्थित थे।
उधर
निर्मला एकेडमी स्कूल गेठिया में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगों का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या सविता कुलौरा ने बच्चों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चों के बीच शिक्षिकाओं ने होली गायन की प्रस्तुति दी। होली गीतों पर बच्चों ने खूब जमकर डांस किया और एक दूसरे को रंग लगा कर गले मिलकर होली की बधाई दी। इस मौके परहेमा बिष्ट, कल्पना, अंजलि, नीलम , नीमा मठपाल आदि शामिल थे।