रूसी कार पार्किंग का ठेका नैनीताल के किसके नाम छूटा जानिए खबर में

नैनीताल। जिला पंचायत नैनीताल ने वि०ख० भीमताल में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत स्थित रूसी बाईपास मोटर मार्ग में कार पार्किंग (नैनीताल हल्द्वानी रोड)
का ठेका प्रदीप बोरा के नाम 13.25.999/- (तेरह लाख पच्चीस हजार नौ सौ निरानब्बे रूपए) में छूटा है। यह ठेका 1 मई 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए हुआ है।
रूसी बाईपास मोटर मार्ग (नैनीताल हल्द्वानी रोड) पार्किंग के संचालन हेतु स्वीकृति निविदा शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।