17 September 2025

एसएसपी नैनीताल ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, तमंचे की नकल ने खिलाई, जेल की असल हवा, कार हुई सीज

0

नैनीताल। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एस एसपी प्रहलाद मीणा ने गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने के लिए थाना रामनगर को निर्देश दिए।
रामनगर थाना में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेड़ा में सड़क पर एक कार में सवार कुछ युवक तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव कर रहे हैं, तथा *एक युवक कार की खिड़की से हाथ निकालकर तमंचा जैसा कोई वस्तु लहरा रहा है। इस संबंध में
प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम संदीप पुत्र नरेश शर्मा, निवासी ग्राम चाँदपुर, थाना भगतपुर, मुरादाबाद, उ.प्र.,
नीरज शर्मा पुत्र लीलाधर, निवासी उपरोक्त (चालक),
बिट्टू चौधरी पुत्र अजय पाल, निवासी उपरोक्त,
नितिन पुत्र सतपाल सिंह, निवासी पैगाफातू, बनियाखेड़ा, चंदौसी, उ.प्र. की
चैकिंग की तो कार की सीट कवर में से तमंचा जैसी आकृति वाला एक लाइटर बरामद हुआ। कार चालक नीरज शराब के नशे में पाया गया, तथा अन्य तीनों व्यक्ति भी शराब का सेवन किए हुए थे।
साथ ही गाड़ी में अशोभनीय हरकतें की और अपने कपड़े उतारकर शोरगुल मचाया, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो रही थी।
कार चालक नीरज के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
शेष तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। सभी द्वारा माफी भी मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!