सेंट जोजफ कॉलेज में फर्राटा दौड़ में आरव संधु ने जीता गोल्ड,ओवर आल विजेता टैगोर हाउस को प्रदान की ट्राफी,इंटरमीडिएट में 97% हासिल कर टॉपर रहे अभिनव पंत को किया गया सम्मानित


नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोजफ कालेज का 135वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की धूम रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल (रिटायर्ड) नीरज नैनवाल ने वर्षभर अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में चारों सदनों के आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ। तत्पश्चात दौड़ प्रतियोगिताओं में सौ मीटर फर्राटा दौड़ प्रतियोगिता में आरव संधु ने गोल्ड, अंतरिक्ष चंद्रा ने



सिल्वर व सिद्धार्थ पांडे ने ब्रॉन्स मेडल जीता।
एथलीट प्रतियोगिताओं के उपरांत जूनियर छात्राओं की ड्रिल व पीटी आयोजित की गई। इस अवसर पर देश की एकता व अखंडता पर आधारित देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सीनियर छात्राओं ने स्वास्थ जागरूकता को लेकर नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता भी की गई। जिसमें पूर्व व वर्तमान छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल (रिटायर्ड) नीरज नैनवाल ने कहा कि सेंट जोजफ कालेज का गौरवमय इतिहास रहा है। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की और ओवर आल विजेता रहे टैगोर हाउस को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें इंटरमीडिएट के अभिनव पंत 97 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया था उसे मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अभिनव पंत के पिता विक्रम विंटेज होटल में लेखा प्रबंधक के साथ-साथ अधिवक्ता भी है। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम ने विद्यालय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आल सेंट्स कालेज कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंजना रिचर्ड, सेंट मैरी कॉन्वेंट प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, बिड़ला विद्या मंदिर प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, लौंग व्यू पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, द होली अकादमी की प्रधानाचार्या मधु विग, डायरेक्टर वीके विग,
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सेंट जॉन्स की प्रधानाचार्या विनीता रावत, वीरेंद्र मनराल, ब्रदर निको, बदर लॉरेंस, निखिल आर्या, हर्ष नागपाल, अमित बेला, राकेश भट्ट, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, सिस्टर जेम्स, कार्थर नाइट, विनीता बोरा समेत अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे। संचालन भावना सनक व मैरिल डिकोस्टा ने किया।