17 September 2025

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए नैनीताल ज़ू हुआ अलर्ट, बर्ड फ्लू से बचाव के लिए नैनीताल ज़ू में भी पर्यटकों के लिए जारी की गाइडलाइन

0

नैनीताल। उत्तर प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते हुए नैनीताल जू प्रबंधन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। नैनीताल ज़ू प्रबंधन ने वन्यजीव सुरक्षा के लिए सक्रिय उपाय और पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं।नैनीताल स्थित जी.बी.पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ‘ज़ू’ में पत्रकारों से वार्ता में डी.एफ.ओ.चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए यहां जू में की गई तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि भारत सरकार की एवियन इन्फ्लुएंजा कार्य योजना (2021)के तहत जारी राष्ट्रीय दिशा निर्देशों में ज़ू के जानवर और उन्हें देखने आए पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
ज़ू प्रबंधन ने ज़ू के सभी पक्षियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी, विशेष रूप से उच्च जोखिम के समय करने, कड़े जैव-सुरक्षा नियमों में निकास बिंदुओं पर कीटाणुशोधन और संवेदनशील बाड़ों में सीमित प्रवेश करना, पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान और प्रतिक्रिया के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पर्यटकों को सुरक्षित व्यवहार और स्वच्छता की जानकारी देने के लिए सूचना पट्ट एवं उद्घोषण लगाना, पक्षी बाड़ों के प्रवेश और निकास पर कीटाणुनाशक फुट डिप्स की स्थापना करना, पक्षियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए साफ-सुथरे, समर्पित कपड़े और जूते उपलब्ध कराना, पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन, हाथों की स्वच्छता के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज़ करना जैसे कड़े दिशा-निर्देश जारी करना, पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पी.पी.ई.किट का प्रयोग करने जैसे इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!