नैनीताल की ठंडी सड़क में एक ही बारिश में पानी से हुई सड़क लबालब, विकास कार्य की खुली पोल

नैनीताल। शाम के वक्त मूसलाधार तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते ठंडी सड़क में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सड़क स्विमिंग पूल में तब्दील हो गई। जिला प्रशासन द्वारा ठंडी सड़क में सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि नैनीताल में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है। अभी बे मौसम एक ही बारिश में ही ठंडी सड़क में ही लवालव पानी भर जाने से मालूम होता है कि किस तरह विकास कार्य किया जा रहा है। उधर ठंडी सड़क में वॉक करने निकले लोगों का कहना है कि सड़क में साफ सफाई और पत्तों के कूड़ा करकट से पानी भरा है।ठंडी सड़क मैं बारिश के पानी से लबालब हुई सड़क का मुख्य कारण झील में खुले 3 इंची पाइप में कूड़ा करकट और पत्तों से चौक हो गई थी जिससे पानी भर गया था। सफाई करने के बाद पानी ठंडी सड़क से निकल कर नैनी झील में चला गया है। सड़क मैं अब पानी नहीं जमा है और सड़क में लोगों का आना-जाना सुचारू रूप से हो रहा है।