17 September 2025

श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 143वां स्थापना दिवस पर 27 मई से श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन, 4 जून को परायण के साथ होगा विशाल भंडारा

0

नैनीताल। श्री माँ नयना देवी मन्दिर का स्थापना दिवस इस वर्ष बुधवार 4 जून को विधि विधान पूर्वक मनाया जाएगा, यह श्री मां के मन्दिर का 143 वां स्थापना दिवस है। विगत 2 वर्षों की भाँति इस बार भी इस अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह कथा मंगलवार 27 मई से प्रारम्भ होगी और स्थापना दिवस के अवसर पर 4 जून को इसका पारायण होगा। इस बार व्यास गद्दी पर उदयमान युवा कथावाचक बाल व्यास कपिल देव महाराज (सागर भट्ट) विराजमान होगें। कथा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे तक होगी। उसके उपरान्त प्रसाद वितरण होगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भाँति 4 जून को इस बार भी प्रातः ब्रहम्मूहूर्त मे श्री माँ नयना देवी की पूजा होगी इसके उपरान्त प्रातः 7 बजे से कुल पूजा होगी जिसमे मन्दिर के निर्माता मोती राम शाह के वंशज भाग लेगे। इसके पश्चात अन्य कार्यक्रम होगे। अपरान्ह 1 बजे से महाभण्डारा होगा तथा सांय 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे क्षेत्र के कुशल कलाकार भाग लेगे।
इस समारोह को लेकर आज श्री मॉ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट एव मन्दिर सलाहकार समिति की एक सयुक्त बैठक आयोजित की गई बैठक में समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह तय किया गया कि इस वर्ष हरेला के अवसर पर डिकारे बनाने की एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा इस बार विरूण पंचमी का भी समारोह पूर्वक आयोजन किया जाएगा, पिछले वर्ष की भाँति श्रावण के हर सोमवार को रूद्राभिषेक होगा तथा अन्तिम सोमवार को पार्थिक पूजा की जाएगी। ट्रस्ट के ओर से समस्त श्रद्वालुओ से निवेदन किया गया कि मन्दिर स्थापना दिवस तथा श्रीमद् देवी भागवत मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कथा श्रवण करे।
बैठक मे मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, सचिव हेमन्त कुमार शाह, उपसचिव प्रदीप शाह, कोषाध्यक्ष किशन सिंह नेगी सदस्य मनोज चौधरी, महेश लाल साह, शैलेश साह, डा० डी० पी० गंगोला, तथा सलाहाकार सदस्य बृज मोहन जोशी, भीम सिंह कार्की, नितिन कार्की, राजीव गुरूरानी, अमिता साह, सुमन साह, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!