नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित श्री शनि देव मंदिर में 26 व 27 मई को होंगे जन्मोत्सव के कार्यक्रम व भंडारा

नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित श्री शनि देव मंदिर के व्यवस्थापक एवं पुजारी हेमचंद जोशी ने बताया कि 26 व 27 मई को श्री शनि देव के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।


हेमचंद जोशी ने बताया कि श्री नीम करौली महाराज जी की प्रेरणा से 26 मई सोमवार को प्रातः 9:00 बजे हनुमान जी का पूजन एवं अखण्ड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ होगा। 27 मई तीसरे बड़े मंगलवार को ब्रहम मूर्हत में श्री शनिदेव जन्मोत्सव हवन, तत्पश्चात सुन्दरकाण्ड एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 मई को हवन एवं विशाल भण्डारा दोपहर 2:00 बजे से होगा। हेमचंद जोशी ने सभी भक्त जनों से अनुरोध किया है कि 26 और 27 मई को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।