17 September 2025

भक्ति धाम में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले महिलाओं ने निकाली भव्यकलश यात्रा

0

नैनीताल।भक्ति धाम में वार्षिक श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन यात्रा में देश के विभिन्न भागों से अनेकों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

कलश यात्रा भक्ति धाम से प्रारंभ होकर नौकुचियाताल झील स्थित प्रसिद्ध श्री मां गंगा मंदिर (जिसे हर जी पौड़ी के नाम से भी जाना जाता है) तक निकाली गई। भक्तगण सिर पर पवित्र कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए श्री राम धुन, श्री राधा -कृष्ण धुन के साथ श्री मौनी मां के पावन भजनों का आह्वान करते चले। सम्पूर्ण वातावरण भक्तिरस और अध्यात्म से ओतप्रोत रहा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 मई से 3 जून 2025 तक किया जा रहा है। यह आयोजन भक्ति धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें अनेक संत-महात्माओं का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
इस बार विशेष रूप से वृंदावन से एक भक्तिरस से ओतप्रोत समूह इस आयोजन में भाग लेने हेतु पधारे हैं, जिनमें प्रमुख कथावाचिका सुश्री मां मधुबनी जी हैं। उनके साथ निम्न विशिष्ट भक्तगण इस आयोजन को अपने पावन सान्निध्य से अलंकृत कर रहे हैं।
डॉ. दीपा गुप्ता, मनोज गुप्ता, मोहित गुप्ता, हर्षित गुप्ता,डॉ. लता कांडपाल, डॉ. लता कुंजवाल, डॉ. कुसुम शर्मा, गरिमा पंवार, पंडित संजय भट्ट, पंत, हरीश जोशी, सुश्री कांता, अरविंद कुमार, रोहित दानी, मीरा , शोभा , संस्कृति पवार, तथा नौकुचियाताल गांव से जुड़े अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
भक्ति धाम ट्रस्ट के प्रबंधक गजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था अगले तीन महीनों तक सतत रूप से की गई है, जिसमें आने वाले सभी भक्तजनों को प्रसाद और आतिथ्य प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!