17 September 2025

नैनीताल की धरोहर डीएसए मैदान को बचाने के लिए हुई बैठक, सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इसे नगर पालिका संरक्षित करेगी व संजोकर रखेगी

0

नैनीताल । नैनीताल की ऐतिहासिक डीएसए मैदान के स्वामित्व को लेकर पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।


बैठक को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष डा.खेतवाल ने कहा कि डीएसए खेल मैदान नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहर है। इसे किसी भी संस्था को लीज में नहीं दिया जाएगा। कहा कि नगर के हजारों खिलाडियों व स्थानीय निवासियों और पर्यटन के लिए यह एक सुलभ मैदान है। यह नैनीताल का आंगन है।

इसी मैदान से यहां से तीन ओलंपिक खिलाडी और राष्ट्रीय स्तर पर भी सैकड़ों खिलाडियों ने नैनीताल का नाम रोशन किया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त क्रीड़ा अधिकारी व डीएसए के 18 वर्ष तक महासचिव रहे प्रो. घनश्याम लाल साह ने कहा कि फ्लैट्स खेल मैदान नैनीताल की अमूल्य धरोहर है। सन् 1889में यहां रामपुर फुटबॉल कप शुरु हुआ।1922 से प्रारंभ हाकी का राष्ट्रीय टूर्नामेंट द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी जारी रहा ।
घनश्याम लाल साह ने कहा कि फ्लैट्स खेल मैदान के लिए समूचा नैनीताल शहर नगर पालिका परिषद नैनीाल के साथ है और खेल मैदान नगर पालिका के अधीन ही रहना चाहिए। डीएसए महासचिव अनिल गढिया ने कहा कि डी एस ए नैनीताल का पूर्ण आडिट हुआ है और समस्त अभिलेख दुरस्त हैं। दो वर्ष से बिना किसी आर्थिक सहायता के डीएसए ने वर्ष भर सभी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं ।
नगरपालिका सभासद और फ्लैट सब कमेटी के अध्यक्ष अंकित चंद्र ने कहा कि फ्लैट्स खेल मैदान नगरपालिका का अभिन्न अंग है। सभासद मनोज साह जगाती ने कहा कि पूरी नगर पालिका फ्लैट खेल मैदान के लिए आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है । कुमाऊं विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि डी एस ए नैनीताल ने वर्ष भर सभी खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा उदीयमान खिलाडियों को आगे बढ़ाया। उच्च न्यायालय नैनीताल के एडवोकेट कैलाश जोशी ने कहा कि वे लोग चिन्हित होने चाहिए जिन्होंने डी एस ए फ्लैट खेल मैदान नैनीताल के विरुद्ध कोई भी कार्य किया है। आर्य समाज नैनीताल के प्रबंधक केदार सिंह रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सन् 1995 के निर्णय के अनुपालन में पुराने अशोक टाकीज में बहुमंजिला पार्किंग नहीं बनाई जानी चाहिए इससे समूचे नैनीताल में गर्मी बढऩे से मौसम में बदलाव आएगा। पालिका सभासद जितेंद्र पांडे ने भी खेल मैदान के लिए आर पार की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया है।
वरिष्ठ खिलाड़ी डा. मनोज सिंह बिष्ट और वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी भुवन बिष्ट ने कहा कि डी एस ए नैनीताल ने ईमानदारी के साथ सभी खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया है। बैठक में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता समेत वरिष्ठ खिलाड़ी चंद्र लाल साह,राजेश साह,राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, सभासद लता दफौटी सपना बिष्ट ,काजल आर्या गीता उप्रेती राकेश पंवार, रमेश चंद्र, पूरन सिंह बिष्ट समेत शैलेन्द्र बर्गली, पवन खड़ायत, धर्मेंद्र शर्मा आशीष बजाज, आलोक चौधरी, धीरज बिष्ट, रवि जोशी, खजान डंगवाल, दीपक बिष्ट, चन्दन भंडारी, प्रदीप पांडेय, के के शर्मा सुरेश कांडपाल, केदार सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!