17 September 2025

कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने की राज्यपाल एवं कुलाधिपति से शिष्टाचार भेंट

0

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने राजभवन नैनीताल में उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं, शैक्षणिक पहलों एवं विकासात्मक परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी राज्यपाल एवं कुलाधिपति को दी।
प्रो. रावत ने महामहिम को विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार की मेरू योजना के तहत प्राप्त ₹100 करोड़ की अनुदान राशि के उपयोग, डीएसटी- पेयर योजना के तहत अनुसंधान संवर्धन, एवं आंतरिक अनुसंधान फंडिंग के माध्यम से फैकल्टी सदस्यों द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 65 से अधिक शिक्षकों को ₹1.25 करोड़ से अधिक की आंतरिक अनुसंधान सहायता दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप गुणवत्तापूर्ण प्रकाशनों व पेटेंट में वृद्धि हुई है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे नवीन निर्माण कार्य, जैसे कि शिक्षाशास्त्र विभाग, विधि संकाय, और विभिन्न विभागों के भवनों के नवीनीकरण एवं स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की जानकारी साझा की।
प्रो. रावत ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को बताया कि विश्वविद्यालय में नैनो साइंस सेंटर, बायोफ्लॉक एवं हाइड्रोपोनिक्स स्किल सेंटर, तथा लाइब्रेरी चौंपियन पुरस्कार, विद्यासेतु योजना, और एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे अभिनव प्रयासों के माध्यम से छात्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। महामहिम ने कुलपति की पहल एवं प्रतिबद्धता की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय की अकादमिक व शोध उपलब्धियों को सराहनीय बताया। उन्होंने शीघ्र ही विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर, स्किल सेंटरों का भ्रमण करने एवं सभी संकायों के संकायाध्यक्षों से पृथक बैठक करने हेतु निर्देशित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!