सावधान, यही काला कुत्ता है जो सूखाताल क्षेत्र में कई लोगों को काट चुका है, आज इस काले कुत्ते ने किस शिक्षिका को काटा…..?

नैनीताल। आए दिन जगह जगह से कुत्ते के काटने की खबरें सामने आ रही है लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर कतई गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।आज गुरुवार को सुबह के वक्त एक काले कुत्ते ने सूखाताल क्षेत्र निवासी बालिका कॉलेज की स्पोर्ट्स टीचर पुष्पा कार्की के हाथ में काट लिया। वह किसी तरह कुत्ते से पीछा छुटाकर भाग खड़ी हुई।

बताया जा रहा है कि सूखाताल क्षेत्र में यह काले रंग का कुत्ता कई लोगों को काट चुका है। इसमें स्कूल की लड़कियों को भी यही कुत्ता काट चुका है। सूखाताल क्षेत्र में लोगों का इस काले कुत्ते के डर से भय बना हुआ है। इधर अभी कुछ दिन पूर्व एटीआई मार्ग में कुत्ते ने स्थानीय और पर्यटकों को काट दिया था। पालिका के सभासद भगवत रावत ने इस मामले को लेकर पालिका में पत्र भी दिया है। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा कुत्ते को पकड़ने के बाद 3 दिन रखने के बाद उसे उसी स्थान पर छोड़ दिया जा रहा है। कुत्ते काटने की घटना को लेकर क्षेत्र की निवासी चंचला बिष्ट ने हाई कोर्ट में वाद भी दायर किया है।