शिल्पकार सभा की आपातकालीन हुई बैठक, बेतालघाट क्षेत्र के कालाखेत में धारा बल्लभ के साथ हुई घटना में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की एक आपातकालीन बैठक आहूत की गई। जिसमे बेतालघाट क्षेत्र के कालाखेत जगह पर धारा बल्लभ जी के साथ नंदन सिंह खाती द्वारा जातिवाचक शब्दो , आपत्तिवाचक गाली एवम अशब्द कहकर मारपीट पर उतारू होने एवम धारा बल्लभ की स्कूटी को पत्थर व डंडे से तोड़ने को लेकर धारा बल्लभ ने एक शिकायती पत्र शिल्पकार सभा को दिया । जिसमें उन्होंने शिल्पकार सभा से मदद की गुहार लगाई। शिल्पकार सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा ने इस पर त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए उस क्षेत्र के पटवारी एवम बेतालघाट के तहसीलदार से दूरभाष पर वार्ता कर मामले पर कार्यवाही की मांग की । तहसीलदार ने दूरभाष पर बताया की सारी जांच हो गई है अतिशीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। डॉ रमेश चंद्रा ने बताया की वीडियो में स्पष्ट रूप से पता चल रहा है की वह व्यक्ति गाली गलौज और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग कर रहा है तथा धारा बल्लभ की स्कूटी को लाठी डंडे व पत्थरों से नुकसान पहुंचा रहा है इस घटना से समस्त अनुसूचित जाति के लोगों में काफी रोष व्याप्त है । जहां समाज में थोड़ी बहुत समरसता आ रही है वहीं कुछ असामाजिक तत्व फिर से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं शिल्पकार सभा मांग करती है कि ऐसे लोगों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।आज के बैठक में सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा, महामंत्री राजेश लाल गांधी, कैलाश आगरकोटी, संजय कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, गिरीश चंद्र आर्य आदि लोग।उपस्थित रहे।