17 September 2025

नैनीताल में पड़ोसन नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया, आज रहेगी घरवाली की प्रस्तुति

0


नैनीताल। नैनीताल में इस वर्ष गर्मियों के अवसर पर लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखंड एवं मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी, नैनीताल (उत्तराखंड) के द्वारा ग्रीष्म नाट्य महोत्सव बीएम शाह ओपन थिएटर मल्लीताल में शुरु हो चुका है। यह महोत्सव लोक संस्कृति व कला का अद्भुत संगम है जो ना सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक विशेष आकर्षण बन रहा है।


इस महोत्सव में विभिन्न स्थानों से आए कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
महोत्सव में विशेष रूप से विभिन्न स्थानों से नाटक दल अपनी टीम लेकर प्रतिभाग कर रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव में 27 मई से 29 मई तक दिल्ली से आई हुई 5 एलिमेंट्स की टीम ने अपना प्रसिद्ध नाटक “पड़ोसन” का मंचन लगातार तीन दिन किया।
नाटक पड़ोसन के पात्र –
राखी चौहान मेहता ( डायरेक्टर) -मामी
मानव् मेहरा – भोला
किशोर कुमार – राहुल आमठ
गौरव देवगन – मास्टर पिल्ल्ई
सुधांशु सौम्या – मामाजी
डॉ विवेक कुमार – पंडित
शिवांगी त्रिपाठी – बिंदु
नितिन बुरा – कलकतिया
साकेत उपाध्याय – बनारसी
मयंक गुलाटी- लाहौरी
प्रयोता – अनुराधा
मानसी मेहता – महालक्ष्मी
सभी कलाकारों ने अपने क़िरदारों को बहुत ही अच्छे से निभाया व दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस हास्य नाटक का दर्शकों ने खूब जमकर आनंद लिया और कलाकारों की बहुत सराहना की।
नाटक की समाप्ति के बाद यहां के रंग कर्मियों के द्वारा मंच संस्था की सचिव व मंच संस्था के आयोजक श्री इद्रीस मलिक जी की पत्नी कवल मलिक जी को स्मरण किया व आये हुए कलाकारों को ओशीन मलिक, विनोद देशपांडे, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा व कौशल साह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आज की प्रस्तुती में मुंबई से आये कलाकार अजय रोहिल्ला द्वारा इस्मत चुगतई लिखित कहानी “घरवाली” का मंचन होगा जिसके निर्देशक शुभांकर विश्वास हैं।
ये महोत्सव आगामी 30 जून तक जारी रहेगा.
महोत्सव में राजेश आर्या, एच. एस. राणा, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, विनोद देशपांडे, ओशीन मलिक, (क्रिएटिव डाइरेक्टर) अजय पवार, राजेश साह काकू, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, पवन कुमार ,मो० जावेद हुसैन, सुनील कुमार, कौशल साह, दिलावर सिराज, तिलकराज जोशी, जस्सी राम, अनिल कुमार, किशन लाल, मोनू भकुनी, मोहन लाल, नसीर अली , अनवर रजा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!