नैनीताल की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर प्रदेश सरकार को मिलने पर भाजपा के मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जताया आभार

नैनीताल। भाजपा नगर मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने नैनीताल की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर प्रदेश सरकार को मिलने के इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। आशीष बजाज ने कहा कि इससे नैनीताल में पार्किंग की समस्या को दूर करने में काफी सुविधा होगी । इस निर्णय से नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल में आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। साथ ही होटल व्यवसाईयों के साथ-साथ स्थानीय रोजगार को भी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है।