एक क़दम सुनहरे कल की ओर….श्री नारायण स्वामी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में डिजिटल लर्निंग लैब की हुई शुरुआत

नैनीताल। रामगढ़ स्थित श्री नारायण स्वामी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में डिजिटल लर्निंग लैब की शुरुआत हो
गई है।
श्री नारायण स्वामी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रामगढ़ मैं हुई डिजिटल लर्निंग लैब की शुरुआत करने में
इसके पीछे जिन लोगों का योगदान है उनमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है अंजू मंगला, अनिल मंगला व गौरव जोशी की। वह शख़्स जिन्होंने इन सबको एक धागे में पिरोया वह रही खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ की गीतिका जोशी।