नैनीताल में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भजनों पर महिलाओं ने खूब किया जमकर डांस

नैनीताल। अमर उदय ट्रस्ट की ओर से मां नयना देवी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के पूज्य व्यास कपिल देव महाराज जी ने मां की महिमा का वर्णन किया परिक्षित की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान पूज्य व्यास कपिल महाराज जी ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को बांधे रखा। इस दौरान अमर उदय ट्रस्ट की ओर से अमिता शाह और अन्य महिला श्रद्धालुओं ने भजनों पर खूब जमकर डांस किया।


