नैनीताल में निकाली गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर शोभा यात्रा,


नैनीताल। नगर में शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर शोभा यात्रा निकाली ।
मल्लीताल स्थित गुरुद्वारा से 12 बजे शोभायात्रा(नगर कीर्तन) शुरू हुई और मॉल रोड में करतबों का प्रदर्शन करते हुए तल्लीताल डाँठ तक पहुंची। शोभायात्रा कीर्तन वापस मॉल रोड होते हुए मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में लगभग चार बजे सम्पन्न हो गई।



इस दौरान नैनीताल के सिक्ख समाज समेत बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी, गदरपुर से आए सिक्खों ने भाग लिया। नगर कीर्तन के दौरान फूल के पौंधे वितरित किये गए, कॉपी किताब पेंसिल दी गई, रिटायर्ड फोर्स कर्मियों के बैंड ने प्रदर्शन किया, मार्ग की गंदगी को पानी और झाड़ू से साफ किया गया, आतिशबाजी का प्रदर्शन हुए, ट्रेक्टर में डी.जे.बजाया गया, फूलों की वर्षा हुई, सिख ड्रेस कोड डिस्प्ले वैन साथ चली, ढोल वादन का प्रदर्शन हुआ, सिख गतका प्रदर्शन हुआ, फतेगढ़ साहेब से आए बाज को लोगों को दिखाया और पंच प्यारे ने गुरुग्राथ साहेब की अगुवाहि की।
नगर कीर्तन के दौरान मार्ग में स्टाल लगाकर जूस, हलुवा, चना, खिचड़ी, रुआब्जा आदि बांटा गया। शोभायात्रा शाम चार बजे तक वापस गुरुद्वारे लौट गई।