नैनीताल में “घरवाली” नाटक की प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक,

नैनीताल । बी एम शाह ओपन एयर थिएटर, नैनीताल में ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव के अंतर्गत इस्मत चुग़ताई की कहानी “घरवाली” का एकल मंचन मुम्बई से आये कलाकार श्री अजय रोहिल्ला ने किया जो कि दर्शकों द्धारा खूब सराहा गया।



अजय रोहिल्ला कई बार इस कहानी का मंचन कर चुके हैं। यहां पर ये बात भी बताना ज़रुरी है कि अजय रोहिल्ला ने अपना फिल्मी कैरियर “बैंडेट क्वीन” फिल्म से शुरु किया था। उसमें उन्होंने ठाकुर की सशक्त भूमिका निभाई थी. आजकल भी वो मुम्बई में फिल्में व नाटक लगातार करते आ रहे हैं।
इस्मत चुग़ताई की कहानी “घरवाली” उर्दू साहित्य की एक महत्वपूर्ण रचना है, जो उनकी प्रगतिशील लेखन शैली और सामाजिक मुद्दों पर तीखी टिप्पणी के लिए जानी जाती है. ये कहानी सामाजिक ढांचे, पितृसत्ता, और स्त्री-पुरुष संबंधों की जटिलताओं को उजागर करती है.
कहानी मंचन से पहले सिने जगत के हमारे शहर के भीष्म पितामह व नेशनल स्कूल आँफ ड्रामा से स्नातक रहे ललित मोहन तिवारी “लल्दा” को यहां के वरिष्ठ रंगकर्मियों द्धारा सम्मानित किया गया. ललित तिवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दूरदर्शन के ज़माने के “महाभारत” सीरियल में उन्होंने “संजय” की भूमिका निभाई थी. इसके अतिरिक्त उन्होंने सैकड़ों नाटक,फिल्में व धारावाहिक किये हैं. महान फिल्मकार श्याम बेनेगल की तो हर फिल्म में आप ललित तिवारी को देख सकते हैं.
कार्यक्रम का संचालन रोहित वर्मा ने किया तथा कहानी मंचन के अंत में मंच संस्था के निर्देशक इदरीश मलिक ने ललित तिवारी का आभार व्यक्त किया।
दिल्ली की नाट्य संस्था “पुल्पिट” द्धारा, मोहन राकेश द्धारा लिखित व मनु सिंह रावत द्धारा निर्देशित नाटक “आधे अधूरे” का मंचन हुआ।