सांसद अजय भट्ट ने किया होमस्टे का उद्घाटन, लगाया फलदार पौधाभाजपा नेता अखिलेश सेमवाल ने पौधा रोपण को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति भी यह एक सराहनीय कदम बताया।

भीमताल। नैनीताल-उधम सिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय
सांसद अजय भट्ट ने भीमताल स्थित डुंगसिल में दीपायन होमस्टे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में एक फलदार पौधा लगाया। समाजसेवी व भाजपा नेता एवं व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने कहा कि इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सांसद श्री भट्ट के प्रयासों से निश्चित ही क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पौधा रोपण प्रकृति और पर्यावरण के प्रति भी यह एक सराहनीय कदम है।
