नैनीताल में हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण 50 छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित,हाई स्कूल टॉपर रही कुमारी प्रियांशी आर्य व कुमारी अस्मिता परिहार को किया सम्मानित

नैनीताल। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) द्वारा नैनीताल क्लब सभागार में हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट में उत्तीर्ण लगभग 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान हाई स्कूल टॉपर कुमारी प्रियांशी आर्य व कुमारी अस्मिता परिहार को सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार ने कहा कि संगठन का यह कार्य बहुत सराहनीय है। एवं संगठन गरीब छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, प्रो. सुषमा टम्टा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ राकेश मनोज सलाकार मंडी परिषद, नितिन कार्की मंडल अध्यक्ष भाजपा, मंडल महामंत्री हरीश राणा जीवंती भट्ट, कविता गंगोला महिला मोर्चा अध्यक्ष, अजय कुमार पीटीआई,रश्मि सिराला, आदिया, गोविंद सिराला, रोहित भाटिया, भावाधस प्रदेश अध्यक्ष मनोज पावर, मंडल अध्यक्ष मनोज वेदी, मंडल सचिव राजेश, अजय जहरी, मुकेश,राजेंद्र के अलावा कार्यक्रम में सभासद राकेश पवार,भगवत रावत,काजल आर्य,अंकित चंद्र, पूरन बिष्ट, गीता उप्रेती और सुरेश कुमार,अरुण कुमार, विकाश जोशी, मयंक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम संचालन मनोज कुमार एवं गौरव हार्पर द्वारा किया गया।