1 August 2025

44 करोड़ की लागत से कुमाऊं को जल्द समर्पित होगा 100 बेड का अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय -अजय भट्ट

0

नैनीताल। भवाली गेठिया सेनेटोरियम में 44 करोड़ की लागत से कुमाऊं के पहले अत्याधुनिक निर्माणाधीन मानसिक चिकित्सालय का लोकसभा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया। इस चिकित्सालय 44 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से जिले सहित कुमाऊं के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। एक अस्पताल सेलाकुई गढ़वाल में हे दूसरा कुमाऊं में अब कुमाऊं एवं गढ़वाल दोनों मंडल के लोगों को मानसिक चिकित्सालय के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सांसद निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट दिखे। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी समय समय पर कार्य की मॉनिटरिंग करने को कहा। कार्यदायी संस्था द्वारा सांसद को अवगत कराया गया कि कुल कार्य का लगभग 20%कार्य पूर्ण हो चुका है।2026 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा। सांसद ने कहा पूरे कुमाऊं के रोगियों को इस चिकित्सालय का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट,मंडल अध्यक्ष भवाली हिमांशु बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नैनीताल नितिन कार्की,अमित पांडे, पंकज अदिति, उज्ज्वल चन्द्र ,नवीन पंत ,पुष्कर जोशी राहुल चौहान , पवन भाकुनी,हिमांशु रावत हरगोविंद रावत,कविता गंगोला विमला अधिकारी, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!