1 August 2025

नैनीताल में स्व० चन्द्र लाल साह का 102 वाँ जन्मोत्सव आज,होंगे विभिन्न कार्यक्रम

0


नैनीताल।सीआरएसटी इण्टर कालेज, नैनीताल के पूर्व प्रबन्धक, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा स्वप्नदृष्टा स्व. चन्द्र लाल साह का 102 वां जन्मोत्सव आज 9 जून को अपरान्ह 4.30 बजे से
मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीश आशीष नैथानी उपस्थित रहेगें। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० पुष्पेश पंत (अवकाश प्राप्त प्राध्यापक जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली), प्रो० शेखर पाठक (अवकाश प्राप्त प्राध्यापक कुमाऊं, विश्वविद्यालय, नैनीताल) तथा सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक कुमाँऊ मण्डल आई०डी० पाण्डे व्याख्यान देगें। इस अवसर पर सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल में विद्यालय की जीव विज्ञान प्रवक्ता गीता बिष्ट के निर्देशन में मशरूम यूनिट का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमे पदश्री अनूप साह, मशरुम विशेषज्ञ नवीन कुमार वर्मा के निर्देशन में छात्रों तथा उपस्थित आगंतुकों को मशरुम उगाने की विधि की जानकारी दी जायेगी। पदमश्री अनूप साह ने बताया कि छात्र यहाँ से प्रशिक्षण पाकर घर में भी मशरुम का उत्पादन कर आजीविका का साधन बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग भी कार्यक्रम में पहुंचकर मशरूम उत्पादन की जानकारी ले सकते हैं और भविष्य में भी यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कैप्टन एल०एम०साह, घनश्याम लाल साह समेत शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!