1 August 2025

7 किलोमीटर की दूरी तय कर 40 किलोमीटर का चक्कर पूरा कर पहुंच रहे हैं अपने गांव ग्रामीणबड़ोंन से सजानी सड़क मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण हुए लाल, क्षेत्र विधायक पर ग्रामीणों को गुमराह करने का लगा आरोप,

0

नैनीताल। ग्राम सभा बडोन की ग्राम प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ोंन से सजानी सड़क मार्ग को बनाने की मांग को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि बड़ोंन सजानी मार्ग को लेकर शासन प्रशासन विधायक व सांसद की अनदेखी के कारण सड़क मार्ग नहीं बन पाया है जिस कारण गरीब जनता को 40 किलोमीटर घूमकर सफर तय करना पड़ता है जबकि बड़ोंन से सजानी सड़क बन जाए तो मात्र 7 किलोमीटर में पूरा किया जा सकता है। इससे गरीब किसानों को लाभ मिल सकता है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि 2017 के चुनाव में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने कसम खाकर क्षेत्रीय जनता को वादा दिलाया कि मुझे विधायक बनाओ मैं 1 साल के अंतर्गत सड़क बना दूंगा तथा इस मार्ग से होकर बड़ोन पहुंचुंगा। लेकिन लगभग 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी विधायक सड़क मार्ग बनाने में झूठे साबित हुए हैं । पनेरु ने कहा कि उक्त बड़ोंन सजानी सड़क मार्ग को लेकर जल्द ही लोक निर्माण विभाग भवाली में उग्र आंदोलन किया जाएगा । क्योंकि ग्रामीण जनता का अब सब्र टूट चुका है तथा भवाली जाकर चुला , चौका और जानवरों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। बैठक के अंत में समस्त ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब सड़क लेकर रहेंगे चाहे उन्हें जेल क्यों ना जाने पढ़े इसके लिए पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में गिरीश आर्य, पूर्व सरपंच इंदर सिंह चिलवाल, वर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, बालम चिलवाल,राजेंद्र आर्या,दीवान राम, बची सिंह चिलवाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!