प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा का हुआ भीमताल आगमन पर भव्य स्वागत,व्यापारी समाज का प्रमुख है अंग -वर्मा

नैनीताल । प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को उत्तराखंड सरकार में दर्जा मंत्री बनने पर पहली बार भीमताल आगमन पर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने पर भीमताल व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से सोमवार को जोरदार भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।



भीमताल व्यापार मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में राज्यमंत्री नवीन वर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज का प्रमुख अंग है साथ ही हमारे संगठन द्वारा जनहित की समस्याओं के लिए आवाज उठाई जाती है।
भीमताल में बाईं पास व पार्किंग प्रमुख समस्या है इसके निदान हेतु हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की सभी 382 इकाइयों का आपसी सामंजस्य स्थापित किया जाएगा।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रदेश मंत्री रवैल सिंह आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल,जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता,जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण पटवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष युवा पंकज उप्रेती,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष भीमताल पंकज जोशी,महिला उपाध्यक्ष आशा उप्रेती,सहित समस्त व्यापारी नेतागण उपस्थित रहें।