सेंट्रल होटल में 12 जून को लगेगी माता की चौकी, कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी, रुद्रपुर से पहुंचेगी गगन ग्रोवर की भजन मंडली


नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में 12 जून को होटल सेंट्रल माल रोड में होने वाली माता की चौकी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । क्लब के पदाधिकारियों द्वारा माता की चौकी का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए उर्मिला चौहान को संयोजक, सीमा सेठ अमिता शाह, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, रानी शाह को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम संयोजक उर्मिला चौहान ने बताया कि माता की चौकी कार्यक्रम 3:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा और शाम 6:00 बजे के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस बार रुद्रपुर से गगन ग्रोवर भजन मंडली को आमंत्रित किया गया है और कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में सचिव सरिता त्रिपाठी, विनीता पांडे, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति ढोंडियाल, मीनू बुधलाकोटी, लीला राज, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, नीलम गुप्ता, रेखा जोशी, कंचन जोशी, सरस्वती चिराला, तनु सिंह, दीपा पांडे,अमिता शाह शेरवानी, मधुमिता, वंदना जोशी भावना शाह नीरू शाह, ज्योति वर्मा, दया कुंवर, सविता कुलौरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।