नैनीताल का कूड़ा जगह-जगह सड़कों पर बिखरा हुआ, कूड़ा नहीं उठने से लोगों को हो रही है परेशानी

नैनीताल। पर्यटन सीजन के दौरान जगह-जगह नगर पालिका द्वारा कूड़ा नहीं उठने से स्थानीय और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि जू रोड स्थित मेघदूत होटल के सामने बने कूड़ा खडड में कूड़ा लव लव भरने से सड़क में बेकदरी से फैला हुआ है। वहीं सीमेंट हाउस के पास सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है और दूसरी ओर स्नो व्यू क्षेत्र में भी कूड़ा सड़कों पर इस कदर फैला हुआ फोटो में दिखाई दे रहा है।

फोटो जू रोड की

फोटो स्नो व्यू

फोटो सीमेंट हाउस के पास की
चाहे शहर में जिला प्रशासन और नगर पालिका समेत अन्य संगठन कितना भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चला लें होना वही है ना ही कूड़ा उठेगा और ना ही नगर में सफाई दिखेगी। इसका जीता जागता उदाहरण फोटो बता रही हैं।