पालिका की नाक के नीचे लोगों द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में निर्माणधीन अशोक पार्किंग में किस तरह से गंदगी फैला कर की जा रही है बदबू,


नैनीताल। नगर पालिका परिषद के बराबर में पुराना अशोक टॉकीज में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग में जब से काम रुका हुआ है उस स्थान पर लोगों द्वारा पेशाब घर बना दिया है। तेजी से पार्किंग बनाने का काम हुआ और

अचानक से बन रही पार्किंग का निर्माण रुकवा दिया गया। जिससे मिट्टी के ढेरों और निर्माण सामग्री के बीच आड़ मिलने पर दिन भर लोग पेशाब कर गंदगी कर रहे हैं साथ ही रात्रि में शौंच भी कर गंदगी फैला रहे हैं। ऐसे में पालिका प्रशासन को गंभीर होना पड़ेगा ताकि कोई भी इस जगह पर पेशाब और गंदगी ना करें इस पर निगरानी कर गंदगी फैला रहे ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।
