1 July 2025

नैनीताल में चित्रकला प्रतियोगिता के अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत, कार्यक्रम की रही मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला

0

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा आज एक विशेष समारोह के दौरान की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता गंगोला रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मकता कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों की जागरूकता अत्यंत सराहनीय है और ऐसे आयोजनों से उनमें प्रकृति के संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता मीरा बिष्ट भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें सीनियर श्रेणी में वर्षा आर्या प्रथम, अराध्या चौनियाल द्वितीय रही।
मिडिल श्रेणी में रियांशी राज प्रथम,मनप्रीत रेखाकोटी द्वितीय एवं क्रियान्स वशिष्ठ एवं हितांशा वर्मा तृतीय रहे।
जूनियर श्रेणी में वंश आर्या प्रथम, संध्या द्वितीय एवं लक्षिता मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।साथ ही रियांश भट्ट, चैतन्य जोशी एवं युवान डालाकोटी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में कलात्मकता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति चेतना भी बढ़ाती हैं।
अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति त्रिपाठी द्वारा किया गया । शिक्षकगणों एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।
उक्त कार्यक्रम में उप- प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट,ज्योति त्रिपाठी,अनीता बोरा,आशा जोशी, किरन मेर,लता फर्त्याल,रुचि साह,मोनिका वर्मा,पल्लवी जोशी,दिया आर्या,विक्रम सिंह रावत, तुलसी बिष्ट,पूनम,रेणु बिष्ट,मनोज कुमार एवम् समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!