1 July 2025

पालिका कर्मी पंत पार्क में 5 बजे के बाद भी ड्यूटी पर है तैनात, फड़ व्यवसायों की सुन रहे हैं खरी खोटी,

0

नैनीताल। नैनीताल में पालिका कर्मी 5 बजे के बाद भी अपने कार्यों में मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। मानसखंड के तहत पंत पार्क से लेकर नयना देवी मंदिर प्रांगण तक सौंदर्य करण का कार्य प्रगति पर है इसके बावजूद भी फड़ व्यवसाय अपनी दुकानें जबरदस्ती लगा रहे।

लेकिन पालिका कर्मचारियों द्वारा शाम 5:00 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक अपनी ड्यूटी कर पंत पार्क से लेकर नयना देवी मंदिर तक एक भी दुकान नहीं लगने दे रहे हैं। इस दौरान फड़ व्यवसाय और नगर पालिका कर्मचारियों की दुकान लगाने को लेकर तू तू मैं हो रही है और फड़ व्यवसाय खरी खोटी कर्मचारियों को जमकर सुना रहे हैं। लेकिन पालिका कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभा रहे हैं। इस दौरान कर निरीक्षक,वेद प्रकाश सैनी, हिमांशु चंद्रा, कर समाहर्ता विक्की सिलेलान, दिवाकर चौधरी,विकास टांक, कपिल कुमार, रवि बहुगुणा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!