वीआरएस कर्मचारी के खिलाफ नौकरी के दौरान फर्जी मार्कशीट लगाने का लगा गंभीर आरोप, पवन जाटव ने सीएम हेल्पलाइन और डीएम एसएसपी समेत पालिका को दिया शिकायती पत्र

नैनीताल। शेरवानी कंपाउंड मल्लीताल निवासी पवन जाटव ने जिलाधिकारी और
नगर पालिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को शिकायती पत्र देकर पूर्व में रहे कर्मचारी के खिलाफ फर्जी मार्कशीट होने का आरोप लगाया है।
पवन जाटव ने आरोप लगाते हुए पत्र में कहा कि पालिका कर्मचारी प्रमोद सहदेव के द्वारा कुछ समय पहले VRS लिया गया है जिसकी शिकायत 04/06/2025 को सी०एम० हैल्पलाईन में भी कर रखी है।संबंधित व्यक्ति की मार्कशीट जाली होने का आरोप लगाया है। पवन ने कहा कि संबंधित व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाना आवश्यक है विभाग द्वारा भी कोई सत्यापन नहीं कराया गया जो जांच का विषय है। पत्र में कहा कि संबंधित व्यक्ति की नियुक्ति में जो अंक तालिकाएं लगी है। सभी अंक तालिकाओं की जांच कर संबंधित व्यक्ति के स्कूल या कॉलेज से सत्यापन कर दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति एवं जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करी जाए।
इधर प्रमोद सहदेव ने बताया कि मेरी मार्कशीट फर्जी और शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद आरोप हैं। नगर पालिका द्वारा कई वर्ष पूर्व में ही जांच कर ली गई थी उसकी जांच रिपोर्ट सही पाए जाने के आधार पर प्रोन्नति भी दी गई है।