पानी की सप्लाई को मोटरों के द्वारा खींच कर भरा जा रहा है टंकियों में,जू रोड में जितने कमरे उतनी टंकियां लग रही है प्रतिदिन विभाग सोया हुआ,5 दिन से घरों में नहीं पहुंच रहा है पानी, तरस गए बूंद बूंद पानी के लिए जू रोड के वाशिंदे

नैनीताल। जब जब पर्यटक नैनीताल पहुंचे और नैनीताल के वाशिंदे पानी के लिए बूंद बूंद को तरस गए हैं। नगर के जू रोड स्थित होटल व्यवसाययों ने टंकियों की संख्या बढ़ा दी है और पानी की आपूर्ति वहीं की वही धरी है। घरों में पानी की सप्लाई पहुंच नहीं रही है और रास्ते में ही होटल भी व्यवसायों ने मोटर लगाकर पानी को पूरा निचोड़ दिया है। जिस होटल व्यवसाईयों की टंकियां तो फुल हो जा रही है वहीं घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे नैनीताल नगर के वासी पानी पानी को तरस रहे।

क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि होटलों में अभियान चलाकर मोटरों को जप्त करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जू रोड में 5 दिन से पानी की हाय तौबा हो रही है। लेकिन विभाग के अधिकारी कानों में रुई डालें बैठे हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि घरों में पानी की सप्लाई को सुचारु किया जाए। जल्द ही सुचारु नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।