शहर में लगे सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर, कूड़ा नहीं उठवाने में पालिका हुई पूरी तरह फेल -संध्या शर्मा

नैनीताल। शहर में पर्यटन सीजन चरम पर चढ़ा हुआ है वहीं शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर जगह- जगह लगे हुए हैं। ऐसा लग रहा है की सफाई व्यवस्था में पालिका प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है।
समाजसेवी संध्या शर्मा ने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाए रखना पालिका का अहम कर्तव्य होता है लेकिन पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से फेलियर साबित हो चुका है।
संध्या शर्मा ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल के पास व्यस्ततम जगह पर इस कदर कूड़ा
फैला हुआ है लेकिन किसी को भी नगर को साफ सफाई व्यवस्था की चिंता तक नहीं है। इंडिया होटल से ऊपर जाने वाले जू रोड पर सड़क के किनारे नालियों में मलवा भरा हुआ है और बारिश के दौरान सड़क पर पानी कूड़ा करकट पानी के तेजी से भाव में नैनी झील में समा रहा है। संध्या शर्मा ने पालिका प्रशासन से नगर में साफ सफाई व्यवस्था कराने तथा कूड़े के ढेरों को उठाने की अपील की है।