नैनीताल में विभिन्न जगहों पर पालिका अध्यक्ष, एस ओ, सभासद एवं शनि मंदिर के व्यवस्थापक और नाशा ने लगाए पौधे

नैनीताल। हरेला पर्व पर ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर के व्यवस्थापक हेमचंद जोशी एवं तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा ने शनि मंदिर के पास पौधारोपण किया। इधर नारायण नगर में पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल एवं अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, अधिशासी अधिकारी 2 ,सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमित, सभासद भगवत रावत, जीनू पांडे, काजल आर्य ने पौधारोपण किया। जिसमें नारायण नगर से सचिन कुमार और उनके सहयोगी द्वारा पेड़ लगाए गए।





उधर उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभअवसर पर शेर का डाडा वार्ड न०-2 में सभासद अंकित चंद्रा के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपड़ किया गया। इसमें
कृष्णा जोशी, मोहित गोयल, करन सती, अभिषेक कुमार, प्रिंस गड़िया आदि उपस्थित रहे । इधर ठंडी सड़क स्थिति में नाशा की ओर से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
