भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आलू खेत क्षेत्र में लगाए 112 पौधे,

नैनीताल। भारत विकास परिषद शाखा नैनीताल ने कैंट परिषद के सहयोग से आलू खेत क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।








पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण विद् यशपाल रावत ने पौधारोपण से पहले लोगों को जागरूक किया और बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में कौन-कौन से पौधे लगाए जाने चाहिए और पौधा लगाने का सही तरीका और मानव जीवन के महत्व समेत विस्तार से जानकारी दी। देवदार और घिंघारू के 112 पौधे रोपित किए। इसके अलावा पुराने लगे हुए पौधों की निराई गुड़ाई भी की गई। पौधारोपण कार्यक्रम में भगवती बिष्ट, ममता रावत, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, तुलसी बिष्ट, रश्मि शर्मा, इंद्रा बिष्ट, मनोज तिवारी,एनके पपनै,डीसी खेतवाल व विजय आर्या आदि मौजूद रहे।