अल्मोड़ा अर्बन बैंक ने क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती को साथ लेकर आयरपाटा क्षेत्र में रोपे पौधे

नैनीताल। आयरपाटा क्षेत्र के लोकप्रिय सभासद मनोज साह जगाती के नेतृत्व में
अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि नैनीताल द्वारा आयरपाटा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम” पर तेज बारिश के बीच पौधारोपण किया गया।
इस दौरान देवदार, पांगर, बाँज के पौधे रोपे। इस मौके पर
बैंक की ओर से
बैंक मैनेजर रोमित साह, ललित उप्रेती, आँचल सुंदरियाल,मनाली चौहान ,मनोज मिश्रा,पंकज आदि के अलावा
जय जननी भारत के सदस्य प्रियांशु मौजूद रहे।

