हरिनगर वार्ड चार में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सभासद शीतल कटियार ने सभी चिकित्सकों का जताया आभार

नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित वार्ड नंबर चार हरिनगर वार्ड में वार्ड की पालिका सभासद शीतल कटियार के सहयोग से निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान लोगों को दवाईयां भी वितरित की गयी। इतना ही लोगों को चिकित्सकों व उनके स्टाफ की ओर से दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के कई जरुरी टिप्स दिए गए।

शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल नैनीताल की चिकित्सक डा.उमा रावत समेत फार्मेसी अधिकारी भुवन चंद्र के साथ ही जीवन लाल, सुरेश चंद्र, सुरेश वाल्मिकी, कांता देवी, छाया पवार, बबीता पवार, अनूप कुमार तथा धीरज कटियार समेत कई लोगों ने शिविर को सफल बनाने में हर संभव सहयोग दिया। अंत में सभासद शीतल कटियार ने अस्पताल परिवार समेत वार्ड वासियों का विशेष आभार जताया।
