बोटैनिकल गार्डन के समीप श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर में हुआ भंडारा, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

नैनीताल। सावन के महीने में श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर निकट बोटैनिकल गार्डन के समीप हनुमान भक्तों ने भंडारा का आयोजन किया। इस दौरान कालाढूंगी मार्ग और नैनीताल मार्ग से पहुंच रहे भक्त जनों ने प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।




श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर के महाराज कमल शाही ने बताया कि समय-समय पर भक्त जनों द्वारा मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को भक्त जनों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया है। इसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान रवि फर्त्याल, अजय पाल अज्जू, सुरेश कांडपाल, बलवंत सिंह बल्लू, संजीव रस्तोगी, अजय वीर पवार, सृष्टि, दीपा शाही, सूरज, अजीत, प्रियंका, रजनी, राधा, अंजलि, शैली रस्तोगी, हरीश चंद्र पांडे आदि भक्त जनों ने सहयोग किया।











